क्यों पड़ी मेटावर्स की जरूरत?
असल में यह टेक्नोलॉजी के विभिन्न आयामों का संगम है जिसमें वर्चुअल रिएलिटी, ऑगमेंटेड रिएलिटी और वीडियो शामिल हैं। ‘इंटरनेट’ और ‘साइबर स्पेस’ जैसे शब्द ऐसे स्थानों के लिए हैं जिन्हें हम स्क्रीन के जरिए देखते हैं। लेकिन ये शब्द इंटरनेट की वर्चुअल रियलिटी (थ्रीडी गेम वर्ल्ड या वर्चुअल सिटी) या ऑगमेंटेड रियलिटी की पूरी तरह व्याख्या नहीं कर पाते। इसलिए इनके लिए मेटावर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।
AlbaGuBrath
Delete Comment
Are you sure that you want to delete this comment ?