METAVERSE FUTURE TECHNOLOGY DESCRIBES IN INDIAN LANGUAGE HINDI OUR MOTHER TONGUE
जकरबर्ग का कहना है कि मेटावर्स की दुनिया 5-10 साल में हकीकत बन सकती है।हाल के दिनों में मेटावर्स (Metaverse) पर काफी चर्चा हुई है। अमेरिका की दो दिग्गज कंपनियों फेसबुक (अब मेटा) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) दोनों ने इस पर अपना दावा किया है। असल में यह टेक्नोलॉजी के विभिन्न आयामों का संगम है जिसमें वर्चुअल रिएलिटी, ऑगमेंटेड रिएलिटी और वीडियो शामिल हैं। इसमें इंसान एक आभासी दुनिया में रहता है। I AM REDY TO ACCEPT METAVERSE , IAM ALWAYS YOUNG .
AlbaGuBrath
Delete Comment
Are you sure that you want to delete this comment ?